Ranchi News: जाने बीजेपी के प्रत्याशी संजय सेठ ने क्या बोला ‘JMM झारखंड के रोजगार के लिए…’
Ranchi: बीजेपी के प्रत्याशी संजय सेठ ने JMM पर तंजा करते हुए कहा की जब से झारखण्ड में JMM की सरकार आई है तब से झारखण्ड की बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।देश में पहली बीजेपी के प्रत्याशी संजय सेठ ने कहा की देश में पहली बार ऐसा हुआ है की मात्र एक साल में 10 लाख युवक और युवतियों को सरकार के हस्ताक्षर के साथ नौकरी मिली है।
उन्होंने कहा यही सवाल जाकर के JMM के किसी नेता से पूछो की आज तक लाख युवकों और युवतियों को दी है कभी अपने हस्ताक्षर के साथ नौकरी। और उन्होंने JMM के वदो को याद दिलाते हुए कहा की यही वह JMM है जिसमे 5 लाख नौकरी और बेरोजगार मुक्त का वादा किया था कहा है वह वादे।
और उन्होंने रघुवर दास की सरकार में बने 17 इंडस्ट्रीज को बताय जो रघुवर दास के समय में झारखंड में आई थी और ज्मम की सरकार आते है कुछ महीनो में अपनी बोरिया-बिस्तर बांध कर दूसरे राज्य चली गई।
Also read: आज की 09 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read: चलती ट्रेन में हुआ एक बड़ा हादसा, यात्रियों ने बड़ी मुश्किल से बचाई अपनी जान