Koderma News: शमशान घाटों की सफाई व घेराबंदी की मांग हुई नगर पंचायत कोडरमा के द्वारा
Koderma: चंद्रवंशी विकास मंच के सचिव महेश भारती ने कोडरमा नगर पंचायत के प्रशासक शशि कुमार सुमन को एक पत्र भेजा है। ज्ञापन में वार्ड नंबर 15 स्थित अरघोती नदी के पास शमशान घाट सहित सभी शमशान घाटों की नियमित साफ-सफाई करने और चारदीवारी बनाने की मांग की गई है। उन्हें लगता है कि घेराबंदी से शमशान घाटों को सही तरीके से साफ-सफाई से सजाया जा सकेगा, जिसमें फूलों का बगीचा शामिल है।
शमशान घाट
श्री भारती ने कहा कि श्मशान घाट ऐसा स्थान है जहां गंदगी भरी है। उनका कहना था कि मानव शरीर और उससे जुड़े सभी संबंध, मोह और बंधन खत्म हो जाएंगे। मृत आत्माओं का निवास शिव में ही होता है, जिसे महादेव कहते हैं। इसलिए सभी को इस स्थान को सुंदर और स्वच्छ रखना चाहिए।
कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र में सभी श्मशान घाटों की साफ-सफाई और चारदीवारी बनाने की मांग की गई है। प्रशासक ने इस पर प्रशंसा की और इसे सरकार के पास रखने के साथ ही पूरा करने का वादा किया है।
Also Read: CM हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी के बाद कोडरमा में बढाई गई सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी