Giridih News: सड़क सुरक्षा को लेकर बाइक जागरूकता रैली का किया गया आयोजन
Giridih:- रविवार को, जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिडीह शैलेश कुमार प्रियदर्शी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा को लेकर बाइक जागरूकता रैली का आयोजन किया।
इस दौरान, बाइक रैली में लोगों को सावधानी से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई, साथ ही सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने का आह्वान भी किया गया।
उस समय, बाइक रैली समाहरणालय भवन से गिरिडीह से शुरू होकर शहर के बड़ा चौक, गाँधी जी चौक, तिरंगा चौक, मुस्लिम बाजार से टावर चौक, अम्बेडकर चौक, नेता जी चौक, अलकापुरी, चैताडीह, कर्मेल स्कूल तक चली।
मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन के मोहम्मद वाजिद हसन ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने से अधिकांश वाहन दुर्घटनाएं होती हैं। उनका कहना था कि बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने की जरूरत है।
Also Read: खेत में फेंका हुआ मिला एक युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
उनका कहना था कि उनके वाहन के सभी दस्तावेज दुरूस्त होने चाहिए। कहा कि वाहन के सभी कागजात पूरे होने से सड़क दुर्घटनाओं के बाद क्षतिपूर्ति दावा करना मुश्किल होता है। रास्ते पर क्रोधित होकर गाड़ी नहीं चलाना चाहिए, गाड़ी चलाते समय गतिसीमा से बाहर नहीं जाना चाहिए, हिट एंड रन और गुड सेमिरिथन योजना के बारे में भी जागरूक किया गया, जिसमें ट्रैफिक नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
इस अभियान में ट्रैफिक इंस्पेक्टर, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन मोहम्मद वाजिद हसन, परिवहन कार्यालय के बड़ा बाबू अनूप सिंहा, रोड सेफ्टी के कर्मी अविनाश, साकेत, जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी और आम जनता ने भाग लिया।
Also Read: जंगल में फंदे से लटकता हुआ मिला एक लापता युवक का शव