Ranchi
रिम्स में मेडिसिन बैंक की शुरुआत, बची हुई दवाई बॉक्स में डाले
Ranchi: चिकित्सकों द्वारा दवा लिखने के बाद एक बड़ा तबका इसे खरीदने में असमर्थ होता है। उस वर्ग को दवा मिलने के लिए लाइफ सेवर्स ने रिम्स प्रबंधन को मेडिसिन डोनेशन बॉक्स भेजे हैं।
मेडिसिन बैंक इस बॉक्स से शुरू हुआ है। आप इस बॉक्स में अपनी घर में बची हुई दवाइयां डाल सकते हैं। वैसे, जो लोग दवा खरीदने में सक्षम नहीं हैं, उनको ओपीडी काउंटर से डॉक्टर द्वारा फ्री में दवा दी जाएगी।
इन जगहों पर लगाई गई हैं मेडिसिन डोनेशन बॉक्स
सेंट्रल ओपीडी, सुपर स्पेशियलिटी रजिस्ट्रेशन काउंटर और ट्रॉमा सेंटर के बाहर मेडिसिन डोनेशन बॉक्स है। रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हीरेंद्र बिरुआ ने दवा को बॉक्स में डालकर मेडिसिन बैंक की शुरुआत की।
ये मौजूद रहे
फार्मोकोलॉजी विभाग की एचओडी डॉ. उमा शंकर प्रसाद केसरी, डिप्टी सुपरिटेंडेंट शैलेश त्रिपाठी, मेडिकल स्टोर इंचार्ज डॉ. राकेश रंजन, अतुल गेरा, विशाल शाह और प्रेरणा यादव उपस्थित थे।