Koderma News
Koderma News: डोमचांच रेफरल हॉस्पिटल का काम रुका, जाने क्या थी वजह
Koderma: आज 13 अप्रैल की सुबह से डोमचांच में अधनिर्माण रेफरल हॉस्पिटल का काम को रोका दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मजदूरों और ठेकेदारों ने कहा की हमें कई दिनों से मजदूरी के पैसे नहीं मिले है और मिलने के असर भी नहीं दिख रहे है।
उन्होंने सरकारी विभगों पर आरोप लगते हुए कहा की ये सब ऊपर बैठे अधिकारियों की लापरवाही है। उनको सरकार के तरफ से मिले पैसे को खुद खाना है तो वह हमें कहा से देंगे।
आपको बता दे की डोमचांच का रेफरल हॉस्पिटल डोमचांच थाना के पीछे हाई स्कूल के बगल में बनाया जा रहा था लेकिन पैसे नहीं मिलने पर ठेकेदार और मजदूरों ने काम छोड़ने का निर्णय ले लिया है। उनका कहना है की पैसे ही नहीं मिलेंगे तो हम अपना घर कैसे चलाएंगे।
Also read: आज की 13 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’