Koderma News: रातो रात हुई ट्रैक्टर की चोरी, जांच में जुटी है पुलिस
Koderma:- डोमचांच। थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर स्थित वार्ड 13 से 29 जनवरी की रात में चोरी हुई एक ब्लू रंग ट्रैक्टर(जेएच 12 जे 9255) 4 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस पता नहीं लगा पाई है।
आपको बता दें कि 30 जनवरी को ट्रैक्टर चोरी को लेकर ट्रैक्टर मालिक प्रदीप मेहता, पिता भुनेश्वर मेहता, महेशपुर निवासी ने डोमचांच थाना में आवेदन देकर बताया कि वह हर दिन काम करता था और शाम को ट्रैक्टर अपने घर के सामने खड़ा करता था। सुबह उठकर देखा कि घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर केवल पीछे का टाली खड़ा था।
डोमचांच पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों से चोरों को पकड़ने की कोशिश की है।पुलिस जांच के अनुसार, रात लगभग साढ़े 9 बजे के आसपास दो चोर मोटरसाइकिल से आए और ट्रैक्टर की टाली को खोलकर डोमचांच के रास्ते, बाजार रोड होते हुए ढाब रोड, मसनोडीह जंगल की ओर भागे। लेकिन आगे सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण पुलिस पता नहीं लगा पाए, छान बिन के दौरान पुलिस पूरी तरह से कोशिस कर रहे है।
Also Read: दिनदहाड़े सड़क पर हुई 2 लाख रुपये की लूट