रांची : रातू में एक महिला की लाठी से पीटकर हत्या
Ranchi: जिले के हुरहुरी स्थित बाड़ी टोला में एक महिला को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला गया। शुक्रवार देर रात की घटना बताई जाती है। जानकारी के अनुसार, महिला ने अपने परिजनों से किसी बात को लेकर बहस की। बातचीत इतनी बढ़ गई कि परिवार ने महिला को लाठी-डंडे से बेहरमी से पीटा।
महिला को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह इलाज के दौरान मर गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।
क्या है मामला
हुरहुरी बाड़ीटोला में एक झगड़े में देवर टुन्गु उरांव और भतीजा पंकज उरांव ने अपनी 65 वर्षीय चाची बिरसी उरांव (बिदई उरांव) को लकड़ी की बेंत और लात-घूसे मारकर मार डाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात 11 बजे अपनी चाची बिरसी उरांव के घर के सामने भतीजा पंकज उरांव ने शराब पीकर गाली-गलौज कर संतोष उरांव को जान से मारने की धमकी दी। तभी संतोष उरांव ने उसे हल्ला करने से मना किया।
संतोष की मां बिरसी उरांव भी उसी समय बाहर निकली। तब पंकज के परिवार के टुन्गू उरांव, पैलूस उरांव और धनिया देवी वहां आकर संतोष से मारपीट करने लगे। तब संतोष को पंकज उरांव ने लकड़ी की बेंत से पीटा। बिरसी उरांव ने पुत्र संतोष को बचाया। बिरसी को एक तीव्र वार से सिर पर चोट लगी, जिससे खून बहने लगा। भयभीत होकर सभी आक्रमणकारी वहां से भाग निकले।