Ranchi

Ranchi News: आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर IPS और पुलिस कर्मचारियों को किया जायेगा सम्मानित

Ranchi: झारखंड कैडर के दो IPS सहित 55 पुलिस अफसरों और कर्मियों को गणतंत्र दिवस पर पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। आइजी मानवाधिकार पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है। अरविंद कुमार,रजनीश कुमार,अरविंद कुमार,इमदाद अंसारी, विमल कांत कुंवर, डीआइजी अनूप बिरथरे,आइजी प्रभात कुमार,बलराम बहादुर राणा,अनिमेष कुमार गुप्ता, मुकरू सुंडी,मुकेश कुमार सिंह, नवीन कुमार लकड़ा,लालू लामा,मंगल गुरूंग,वेंकटेश कुमार,जेम्स टोप्पो,मुकेश कुमार सिंह,सुभाष धोबी,साकीर अंसारी, शंकर कामती

 IPS और पुलिस कर्मचारियों को किया जायेगा सम्मानित
IPS और पुलिस कर्मचारियों को किया जायेगा सम्मानित

कुंदन कुमार सिंह,फागु होरो,प्रभा केरकेट्टा, बसंत कुमार पासवान,छोटे लाल कुमार,विजय शंकर,बृज कुमार,सत्येंद्र कुमार इसमें शहीद हुए कृष्णा प्रसाद न्यौपाने,सिंहराज तामंग,बच्चन कुमार सिंह,संजय कुमार गोराई,प्रभात रंजन राय,विपुल पांडेय, मो अरशद खां,लिलेश्वर महतो,सुशील टुडू,अजय कुजूर,अमित कुमार,परमानंद चौधरी,अजीत ओड़ेया,रामेश्वर भगत,देव कुमार महतो,रंजीत कुमार और अर्जुन कुमार सिंह भी पुरुस्कार से सम्मानित किये जयेंगे

पुलिस मुख्यालय IG मानवाधिकार ने पदक देने का आदेश जारी किया है। IG प्रभात कुमार, DIG अनूप बिरथरे और अन्य अधिकारी इसमें शामिल हैं।

Also read: बुलेट बाइक से बकरा चोरी कर के भाग रहे युवक की गांव वालो ने की पिटाई

Suraj Kumar

"मैं सूरज कुमार, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, पिछले कुछ महीनो से "JoharUpdates" में न्यूज़ राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मैंने विनोभा भावे यूनिवर्सिटी से B.com किया हुवा है, और मुझे कंटेंट लिखना अच्छा लगता है इसलिए मैं इस वेबसाइट की मदद से अपने लिखे न्यूज़ को आप तक पंहुचाता हूँ। Email- suraj24kumar28@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button