Ranchi News: हरमू फ्लाईओवर के बनावट में बदलाव का लिया गया निर्णय ‘जाने पूरी बात’
Ranchi: प्राधिकृत समिति ने हरमू फ्लाइओवर के डिजाइन में बदलाव की सिफारिश की है। इस शर्त पर समिति ने योजना को मंजूरी दी थी कि हरमू रोड के गोशाला के पास अप रैंप बनाया जाए।
यहां पर यानी वाहनों के चढ़ने की व्यवस्था भी होगी। योजना अभी केवल वहां पर उतर सकती है। डिजाइन को उसके अनुरूप बदलें। समिति से स्वीकृति मिलने पर मंत्रिपरिषद की बैठक में भेजा जाएगा, जहां से इसकी स्वीकृति मिलेगी। वित्त विभाग को इसकी पूर्व संचिका सहमति के लिए भेजी गई थी, लेकिन शर्त के कारण सहमति नहीं मिल सकी। Finance Department ने डिजाइन बदलने को कहा है।
प्राधिकृत समिति का कहना है कि मौजूदा फ्लाइओवर में अप रैंप केवल कांके रोड पर है। एलपीएन शाहदेव चौक के पास इससे काफी जाम लगेगा। लोग वहां जाकर फ्लाइओवर पर चढ़ेंगे। गोशाला में भी अप रैंप नहीं होगा। इसका अधिक से अधिक लोग इस्तेमाल कर सकेंगे।
इंजीनियरों ने बताया कि डिजाइन में बदलाव करने के लिए बहुत अधिक जमीन की आवश्यकता होगी। ऐसे में वहां जमीन प्राप्त करना कठिन होगा। सब कुछ सर्वे करके योजना बनाई गयी है। फिलहाल, प्रस्तावित योजना में कम से कम जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता होगी।
नयासराय ROB के काम में तेजी
रांची में नयासराय आरओबी का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसे मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है। R&D वॉल केवल निर्माण का काम चल रहा है। इसके निर्माण होने पर वाहन फ्लाइओवर से नीचे उतरेंगे। इसे दो महीने में बनाने को कहा गया है। वहीं, नयासराय रेलवे क्रॉसिंग से गुजरना सुविधाजनक है। रेलवे ने यहां एक और लेन बनाया है। इससे गाड़ी चलाना आसान होता है। जाम भी नहीं दिखता।
Also read: सवारी गाड़ी पलटने 1 युवक की मौके पर ही मौत 6 की हालत गंभीर