Ranchi News: ED की करवाई से अचानक बढ़ा रांची में ट्रैफिक, जाम से परेशान लोग
Ranchi: रास्ते में अचानक वाहनों की संख्या दोनों ओर से बढ़ी, जिससे लोग जाम में फंस गए। इस दौरान एंबुलेंस भी फंस गया। लंबे समय तक चल रहे जाम को दूर करने में ट्रैफिक पुलिस के जवान के भी पसीने छूटे
शनिवार को राजधानी रांची में जाम लगे रहने से वाहन रेंगते रहे। मेन रोड सहित कई अन्तर-कनेक्टिविटी सड़कों पर भी वाहनों का दबाव बना रहा। वाहन कोकर से डिस्टिलरी पुल तक फंसे रहे। मेन रोड और कांके रोड पर गाड़ी निकलने में घंटों लगे। आम लोग इससे बहुत परेशान हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ED की कार्रवाई को लेकर चल रहे विवादों और कड़े सुरक्षा उपायों के कारण शुरुआत में वाहनों का दबाव काफी बढ़ा था, जिससे ट्रैफिक मैनेजमेंट दिन भर असफल रहा।
लालपुर चौक पर टेंट में लगे दुकान से रोड हो रहा जाम
चौक से रातू रोड मार्ग तक अचानक बढ़े वाहनों के दबाव के कारण जाम बहुत देर तक लगा रहा। लालपुर चौक मोड़ पर भी सड़क के किनारे टेंट में दुकान लगाने से वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है, जिससे जाम की समस्या पैदा हो रही है। जो आम लोगों को जाम में फंसाकर मुसीबत में डाल देता था।
श्रीराम मंदिर चौक पर पुलिस के द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग से और बढ़ी ट्रैफिक
सुरक्षित रखने के लिए पुलिस ने कांके रोड के पास बैरेकेडिंग लगाई थी। लेकिन प्रशासन ने आम लोगों को इसकी सूचना पहले से नहीं दी थी। वाहन चालकों को कांके-पिठोरिया रोड से श्रीराम मंदिर चौक पहुंचते ही हॉटलिप्स चौक की ओर नहीं जाने दिया गया। यहां से उनके वाहन सिदो-कान्हू पार्क की ओर चले गए। वहीं श्रीराम चौक की ओर भी गाड़ी जा सकती थी। जिससे दोनों ओर से वाहनों की संख्या अचानक से बढ़ गई और लोगों को जाम में फंसना पड़ा। इस दौरान एंबुलेंस भी फंस गया। लंबे समय तक चलने वाले जाम को हटाने में ट्रैफिक पुलिस के युवा भी परेशान रहे।
सड़क किनारे कार एव बाइक लगाने से हरमू-रातू रोड जाम
सड़क किनारे लोगों द्वारा वाहन लगाने से रातू रोड, हरमू बाइपास, कांटाटोली चौक सहित अन्य चौराहों में जाम की स्थिति रहती है। वाहनों को सड़क के किनारे ही पार्क करने वाले बहुत से लोग भी जाम का एक बड़ा कारण रहे। वाहनों का आवागमन बाधित होने से गाड़ियां एक से दूसरे के पीछे फंस गईं और जाम लग गया।
Also read: कोहरे की मार से अब तक परेशान है यात्री, तीन दिनों से लगातार फ्लाइट की जा रही है रद्द