रांची के समृद्धि इन्क्लेव में लिफ्ट से गिरकर मौत के मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के चौबे बगान अनंतपुर में समृद्धि इन्क्लेव में बीते 27 अक्टूबर को लिफ्ट से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. इस मामले में ज्ञान वल्लभ सहाय, जो अपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर फ्लैट संख्या 401 में रहता है, ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जिसमें सोसाइटी के सदस्यों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या सहित अन्य आरोप लगाए गए हैं। प्राथमिकी में ज्ञान सहाय ने कहा कि लिफ्ट लगभग डेढ़ वर्ष से खराब है।
सोसाइटी के सेक्रेटरी बार-बार शिकायतों को नहीं सुनते हैं। जबकि ऐसे हालात अक्सर होते रहते हैं। तीसरी और चौथी मंजिल पर रहने वाले लोगों ने सोसाइटी से लिफ्ट बनवाने की मांग कई बार की. लेकिन सोसाइटी के सेक्रेटरी क्रोधित हो गए और विवाद करने लगे। पिछले शुक्रवार को उनके पिता को श्राद्ध किया गया था।
उस समय ओड़िसा से आए उनके मामा शैलेश कुमार श्रीवास्तव की लिफ्ट से गिरने से मौत हो गई। ज्ञान वल्लव सहाय के आवेदन पर पुलिस ने धारा-287, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया।