Dhanbad: बीबीएमकेयू परीक्षा विभाग ने बीएससी नर्सिंग थर्ड इयर सत्र 2020-24 और फोर्थ इयर सत्र 2019-23 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है.

मंगलवार को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार विद्यार्थी एक नवंबर से चार नवंबर के बीच परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं, बिना किसी विलंब शुल्क के। वहीं 500 रुपया विलंब शुल्क के साथ पांच व छह नवंबर तक और एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ सात व आठ नवंबर को परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.