Ranchi News: रामनवमी को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये, ड्रोन कैमरे की मदद से लोगो पे राखी जाएगी नज़र
Ranchi:- रामनवमी को लेकर मंगलवार को रांची पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। सीनियर सिटी एसपी राजकुमार मेहता और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया, जो रांची के मेन रोड से शुरू होकर अल्बर्ट एक्का चौक से डेली मार्केट, एकरा मस्जिद, कर्बला चौक और चर्च रोड तक गया. इस दौरान कई थानों के प्रभारी और भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
रामनवमी को लेकर रांची पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। महोत्सव में कोई व्यवधान न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शहर में तीन हजार सैनिक तैनात किये गये हैं।
रामनवमी उत्सव के दौरान ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। रांची पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की है। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर है। माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी भी दी गई है।
Also Read: पुलिस को बाइक की डिक्की से मिले अवैध पैसे, अकड़े जान के हो जाएंगे हैरान