Ranchi

Ranchi News: रामनवमी के जुलूस में शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर होगी करवाई, पुलिस हुए हाई अलर्ट

Ranchi: रामनवमी के अवसर पर आज राजधानी रांची में जुलूस निकला जायेगा. इसको लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. बुधवार दोपहर एक बजे से मुख्य सड़क पर सामान्य वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है. यह व्यवस्था जुलूस समाप्ति तक जारी रहेगी। साथ ही रामनवमी जुलूस को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

साथ ही शहर के कुछ रूट भी बदले गए हैं. इसके अलावा सुबह छह बजे से शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. जिले भर में दो हजार जवान तैनात हैं। जुलूस के दौरान संवेदनशील क्षेत्र के किनारे बैरिकेडिंग रहेगी। इस बीच कोई भी व्यक्ति बैरिकेडिंग पार कर मुख्य मार्ग में प्रवेश नहीं करेगा। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सभी थाना प्रभारियों को शांति समिति के सदस्यों और गुप्तचरों से संपर्क करने का आदेश दिया है।

जुलूस के समय सादे लिबास में नजर आएंगे पुलिस

जुलूस के समय सादे लिबास में नजर आएंगे पुलिस
जुलूस के समय सादे लिबास में नजर आएंगे पुलिस

जुलूस में शांति भंग करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया गया है। जानकारी के अनुसार बताते चले की पुलिसकर्मी सादे लिबास में भीड़ में शामिल रहेंगे ताकि उत्पात मचाने वालों को चिह्नित किया जा सके और पकड़े जाने वाले युवक पर कड़ी करवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी मेन रोड और उसके आसपास के इलाके में निगरानी करते रहेंगे।

Also read :  आज की 17 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’

Also read : राजधानी सहित कई जिलों में आज दो बजे के बाद बिजली की होगी भारी कटौती

Basant Yadav

हेलो मेरा नाम बसंत है और मैं एक फुल टाइम ब्लोगर हूँ, मुझे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का 5 सालो का अनुभव है और मैं इस साइट पर ऑटो से रिलेटेड लेटेस्ट न्यूज़ लिखता हूँ, आप मुझे मेरे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है मेरे पर्सनल लाइफ को देखने के लिए लिंक निचे मिल जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button