Politics News: जाने क्या सच में राजस्थान के मुख्यमंत्री आएंगे झारखंड
Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 30 अप्रैल के दीन झारखंड की पावन भूमि पर आएंगे। 30 अप्रैल के दिन भजन लाल शर्मा धनबाद में प्रत्याशी ढुल्लू महतो के नमांकन दाखिल करते समय उस कार्यक्रम में सामिल होगे।
नमांकन के बाद धनबाद के एक गोल्फ ग्राउंड में एक सभा को सम्बोधित करने के बाद परवासी राज्यस्थानी सम्मेलन में भजन लाल शर्मा शामिल होंगे इसके बाद मंगलवार शाम को भजन लाल शर्मा रांची में बीजेपी के प्रत्याशी को संजय सेठ के समर्थन में रांची में स्थित माडवाड़ी समाज के लोगों के साथ वार्तालब करेंगे
इसके बाद एक मई को भजन लाल शर्मा हजारीबाग से बीजेपी प्रत्याशी मनीष जैसवाल के नामंकन में शामिल होंगे और वहा भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे फिर उसी दिन के शाम में भजन लाल शर्मा जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। आपको बता दे कि 2014 के विधान सभा के चुनाव में बीजेपी के प्रचार प्रसार करने भजन लाल शर्मा रांची पहुंचे थे उसी समय लगभग 10 दिनों तक रांची और अन्य शहरों में रहकर उन्होंने बीजेपी के लिए चुनावी कार्य किया था।
Also read: जाने कब तक राहुल गांधी आ सकते झारखंड
Also read: अनुपमा सिंह ने चलाया धनबाद लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान