Koderma News: राजा तालाब के किनारे पैर फिसलने से तालाब में डूबकर महिला की हुई मौत
![Koderma News: राजा तालाब के किनारे पैर फिसलने से तालाब में डूबकर महिला की हुई मौत 1 राजा तालाब के किनारे पैर फिसलने से तालाब में डूबकर महिला की हुई मौत](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/02/राजा-तालाब-के-किनारे-पैर-फिसलने-से-तालाब-में-डूबकर-महिला-की-हुई-मौत.webp)
Koderma: गुरुवार की सुबह कोडरमा थाना क्षेत्र में थाना के पीछे राजा तालाब में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक को सहाना रोड में रहने वाली रूबी देवी के रूप में पहचाना गया है। पूरी प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला गुरुवार की सुबह तालाब गई, जहां अचानक उसका पैर फिसल गया और तालाब में वह महिला डूब गई। जब आसपास के लोगों को पता चला की महिला तालाब में डूब गयी तो वे लोग वह राजा तालाब के पास पहुंचे और मृत महिला का शव को बाहर निकाला।
कोडरमा पुलिस
![Koderma News: राजा तालाब के किनारे पैर फिसलने से तालाब में डूबकर महिला की हुई मौत 2 कोडरमा पुलिस](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/02/कोडरमा-पुलिस-1024x576.webp)
कोडरमा पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही मृत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जिसके बाद पोस्टमार्टम किया गया और फिर परिजनों को मृत शव सौंप दिया गया। मृत महिला के परिजनों का बहुत बुरा हाल है। द्वारिका राम, थाना प्रभारी, ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। इस मामले को लेकर यूडी केस दर्ज होगा।
Also Read: देर रात को जुगसलाई में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जाने पूरी घटना ?