Ranchi News: शहर में बढ़ा रंगदारी का मामला, गैंगस्टर जेल में ही बैठकर करवाते है वसूली
Ranchi: जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू के गिरोह के दो सहयोगियों को रांची में गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधी भारत माला प्रोजेक्ट में काम करने वाले एक ठेकेदार से रंगदारी वसूलने आये थे।
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के कुछ अपराधी भारत माला प्रोजेक्ट में काम करने वाले एक ठेकेदार से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने ओरमांझी इलाके में आने वाले हैं. सूचना के आधार पर भारत माला प्रोजेक्ट के आसपास सादे लिबास में पुलिस बल तैनात कर दिया गया ।
अमन साहू जेल में बंद रहकर ही वसूली करवाता है
सिल्ली डीएसपी रणविजय और ओरमांझी थाना प्रभारी आलोक सिंह भी अपराधियों की तलाश में जुटे थे।उसी समय प्रोजेक्ट रोड पर दो युवक कार से आते दिखे। पुलिस ने कार को चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस ने गाड़ी में सवार अपराधियों को सरेंडर करने के लिए कहा. जब पुलिस ने उन्हें घेर लिया तो दोनों बदमाश हाथ ऊपर करके कार से बाहर निकले। तलाशी के दौरान एक आरोपी के पास से रिवाल्वर और आठ कारतूस बरामद हुए।
पुलिस ने सभी को ग्रिफ्तार कर लिया है
यह पूरी जानकारी एसएसपी (रांची) चंदन कुमार सिन्हा ने दी है। पुलिस के द्वारा प्रमोद सिंह और अमजद खान को भी ग्रिफ्तार किया गया है। प्रमोद सिंह के खिलाफ पहले से ही थाने में कई केश दर्ज है। बताया जा रहा है की 6 फरवरी को भारत माला प्रोजेक्ट के सामने अमन साहू के सहयोगियों के द्वारा फयरिंग भी की गई थी। फयरिंग से ठेकेदार को द्र धमका कर पैसे वसूलने की योजना थी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की अमन साहू जेल में बंद ही अपने सहयोगियों को रंगदारी करने का दिशा निर्देश देता रहता है।
Also read : जमीन के विवाद में एक युवक पर चाकू से किया गया हमला
Also read : आज की 04 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’