Jharkhand News: अब पुलिस थाना भी होने लगी सील, जाने कहा है ये चौकाने वाला मामला
Jharkhand: झारखंड के हाई कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है झारखंड हाई कोर्ट ने झारखंड के एक पुलिस स्टेशन को सील करने का बड़ा आदेश दिया है। गड़वा के कांडी थाना भवन की जमीन के मुवाजे के मामले पर झारखंड के हाई कोर्ट के जस्टिस कुमार सिंह के अदालत में सुनवाई के बाद एक पुलिस स्टेशन को सील कर दिया गया है।
झारखंड हाई कोर्ट ने अपने बयान में कह है की जब तक मुआवजे का भुगतान नहीं हो जाता तब पुलिस थाना सील रहेगी। दरअसल गड़वा का कांडी थाना भवन सिर्फ 5 डिसमिल जमीन पर बन हैं इस जमीन को गैर मजरूआ कह कर पुलिस स्टेशन बनवाया गया था लेकिन पार्थी अजय कुमार ने इस जमीन को निजी जमीन मानते हुए निचली अदालत में पुलिस कर्मियों को चुनौती दीया है।
निचली अदालत ने इस जमीन को अजय कुमार सिंह की जमीन के रुप में माना हैं। अजय कुमार सिंह ने इस जमीन पर टाइटल सूत दायर किया था। निकली अदालत ने अजय कुमार सिंह के पक्ष में अपना फैसला दीया था इसके बाद उन्होंने उस जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर झारखंड कि हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की था। उस याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।
Also read: बढ़ती गर्मी में अब झारखंड के कई स्कूलों का टाइम टेबल मे किया गया बदलाव
Also read: सेक्टर 8-B में स्थित एक ईवीएम को किया गया सील