Bokaro News: पुलिस ने किया अवैध रूप से जमा 145 टन का भंडारित कोयला को जब्त
Bokaro: झारखंड के बोकारो के एसडीओ चास ने बालीडीह ओपी के मांगो में छापेमारी में अवैध रूप से भंडारित भारी मात्रा में कोयला बरामद हुआ। वजन करने वाली मशीन भी मौके से पकड़ी गई। 2024 के लोकसभा आम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया है।
अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता ने मंगलवार देर रात बालीडीह ओपी के मांगो पंचायत में छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध कोयला पकड़ा गया। प्राप्त कोयला लगभग 05 ट्रक की क्षमता का है। मौके से दो वजन करने वाले मशीन भी पकड़े गए। संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो रही है। अंचलाधिकारी चास दिवाकर दुबे, पुलिस के जवान और अन्य लोग मौके पर उपस्थित थे।
Also Read: आज की 10 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also Read: इस तपती गर्मी के बीच दो भक्त डोमचांच से वृंदावन तक निकले पद यात्रा के लिए