Hazaribagh
Hazaribagh News: पुलिस खेल रहे है गेम ट्रकों के साथ चालक हो रहे है परेशान, कभी पकड़ते तो कभी छोड़ देते
Hazaribagh:- जिले में अवैध कोयला लदे ट्रकों को पकड़ने और छोड़ने का खेल चल रहा है। खबरों के मुताबिक, दो दिन पहले चौपारण में पुलिस ने अवैध कोयला लदे दो ट्रकों को पकड़ा था। जिसमें एक अतिरिक्त अवैध कोयला लदा ट्रक बीआर 01**3717 है. लेकिन 28 मार्च की देर रात दोनों ट्रकों को पकड़ लिया गया।
ट्रक बोकारो से अवैध कोयला लेकर जा रहा था
पुलिस ने बोकारो जिले के तेनुघाट से अवैध कोयला लोड कर रहे दो ट्रकों को पकड़ा था। यह ट्रक विष्णुगढ़, हजारीबाग और बरही से कोयला मंडी जा रहा था। चौपारण में पुलिस गश्ती के दौरान दोनों ट्रकों को पकड़ा गया।
रामगढ़-बोकारो जिले की सीमा पर रहवां ओपी क्षेत्र के बाघरैया, अलकुसिया और हुरदाग जंगलों में बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध कारोबार फैला हुआ था। लेकिन होली के बाद से कारोबार ठप है।
Also Read: बढ़ती रंगदारी को लेकर व्यापारियों ने बुलाई बैठक, हो रही है आंदोलन की तैयारी