Hazaribagh: पेलावल दक्षिणी पंचायत के वार्ड सदस्य सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है। पेलावल ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार सिह ने इसकी सूचना दी। उनका कहना था कि आरोपी गिरफ्तार व्यक्ति पेलावल दक्षिणी पंचायत के वार्ड सदस्य असलम, सरफराज उर्फ पप्पू और मो आजाद तीनों पेलावल गांव के निवासी हैं। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर आठ अक्तूबर की रात 8.30 बजे हुए हमले के मामले में 71 नामजदों और 200 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
कटकमसांडी थाना में दंडाधिकारी राजकुमार सिंह की लिखित शिकायत पर धार्मिक उन्माद और जानलेवा हमला का मामला दर्ज किया गया है. मामला कांड संख्या 419/ 23 है, धारा 295, 153 ए, 307। रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता रांची में एक धार्मिक कार्यक्रम से रात लगभग 8.30 बजे लौट रहे थे, तभी पेलावल के पास एक समुदाय के लोगों ने हमला किया।
- Advertisement -

इस हमले में कई लोग घायल हो गए। हर कोई बस पर सवार था। पेलावल के पास पहुंचते ही एक समुदाय के सदस्यों ने हमला करना शुरू कर दिया। बस चालक मनोज कुमार यादव और उप चालक टेको यादव दोनों गंभीर जख्मी हुए। जख्मी चालक को बेहतर चिकित्सा के लिए रिम्स भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यालय के डीएसपी राजीव कुमार, कटकमसांडी सीओ अनिल कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर उत्तम तिवारी, कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा और पेलावल ओपी प्रभारी अभिषेक सिंह ने पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजा और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।