Bokaro News: लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रभाष दत्ता ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक
Bokaro: सूचना भवन स्थित स्वीप कोषांग कार्यालय में नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने आगामी 19 अप्रैल को प्रस्तावित वोटिंग पर मीटिंग कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में तैयारी के संबंध में जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम पबंधक प्रकाश रंजन से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
पखंड के प्रभारी पदाधिकारियों को कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं एवं आमजन शामिल हो इसके लिए जरूरी निर्देश दिया। कहा कि सभी को मतदान दिवस 25 मई 2024 की जानकारी देनी है उन्हें स्वयं मतदान करने एवं अपने आस-पास के सभी लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संदेश दें।
नौके पर स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, प्रभारी पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी हेमलता बुन, प्रभरी पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत जेएसएलपीएस के पदाधिकारी/ कर्मी आदि उपस्थित थे।