Jamtara
Jamtara News: कथा सुनने के लिए पंडाल में भक्तों की उमड़ी भारी भीड़
Jamtara: जामताड़ा के गाँधी मैदान में गायकों के तरफ से एक भगवान की कथा सुनने के लिए एक बड़ा सात दिनों का संगीत का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमे हज़ारों हज़ार की संख्या में लोग भगवान की भगति में मिलिन होने के लिए पहुँचते ही जा रहे है।
कथा को सम्पूर्ण करने के लिए कार्यक्रम में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी इंद्रदेव स्वरानंद सरस्वती जी महाराज को गायक और लोगो को सनातन से अवगत करने के लिए आमंत्रित किया गया है। महाराज जी अपने भक्तो को अपनी मधुर गायकी से लोगो को भगतिमय कर रहे है।
पंडाल में जहां महराज जी अपने संगीत से लोगों के मन को मोह रहे है। वही दूसरी ओर महराज जी लोगों को बिच-बिच में सनातन के ढंग से घर और परिवार को सुखी रखने के बारे में लोगों को बता रहे है।
Also read: मवेशियों से भरे पिकअप में ले जा रहे थे कसाई खाना, चढ़े पुलिस के हत्थे