Simdega News: गावँ वालो को महुआ का सही दाम ना मिलने से हुए नाराज

Devkundan Mehta
2 Min Read
नहीं मिल रहा है गांव वालो को महुआ का सही दाम

Simdega: झारखंड में गर्मी का मौसम आते ही झारखंड के सिमडेगा में बहुत से लोग वन उत्पादों पर निर्भर रहते है। इन जगहों पर बहुत से लोग वनो से मिलने वाले उत्पादो से ही अपना रहन सहन करते है और इसके साथ ही ये सब झारखंड का सबसे महत्वपुर्ण उत्पाद महुआ को बेच कर भी अपना खर्चा निकाल लेते है।

Whatsapp ChannelJoin
TelegramJoin

सिमडेगा की बडी आबादी

झारखंड के ये जिला की एक बहुत बड़ी आबादी पूरी तरह से वन उत्पादों पर निर्भर है और इसके साथ ही इनकी सबसे ज्यादा आय महुआ से आती है। लेकिन इन सभी को महुआ का सही मूल्य नहीं मिल पाता है क्योंकि यहां पर कोई भी तरह की सरकारी मंडी नहीं है जिस कारण से इन सभी को महुआ का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है।

_गांव वालो को महुआ का सही दाम
_गांव वालो को महुआ का सही दाम

अगर आप सिमडेगा में घूमने जाएंगे तो आपको हर तरफ सिर्फ महुआ का फूल ही नज़र आएगा। यहां के अधिकतर लोग रोज सुबह जल्दी उठकर महुआ के फूल को चुनने जाते है। महुआ का फूल हमेसा सूर्योदय के साथ ही गिरता है। सब कोई इन फूल को चुनकर पहले इसे सुखाते है फिर इसके बाद वे इन सब सूखे हुए फूल को बाजार में बेच देते है और फिर अपनी जरूरत के सामानो को खरीदते है।

Also Read: जाने किस कारण से सरकारी विद्यालयों के टीचरों पर सरकार ने लिया कड़ा एक्शन

Also Read: पुलिस के द्वारा सुबह – सुबह की गई अवैध बालू की छापेमारी

Categories

Share This Article
Follow:
मेरा नाम देवकुंदन मेहता हैं, मैं झारखण्ड राज्य का निवासी हूँ। मैं एक Content Writer, Creator, Editor और Student हूँ। यहाँ JoharUpdates पर अपनी लिखने की कला को प्रदर्शित करने के लिए पार्ट टाइम न्यूज़ लिखता हूँ। मैं कोडरमा जिले का निवासी हूँ इसलिए अपने आस-पास के जिलों के न्यूज़ को कवर करता हूँ। मझे न्यूज़ भेजने या मुझसे जुड़ने के लिए आप मुझे मेरे ईमेल "dkdevkundan@gmail.com" पर ईमेल कर सकते है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *