Giridih News: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बच्चों ने निकाली परभात फेरी
Giridih:- मंगलार को अगले सुबह गिरिडीह में आजादी के महानायकों में से एक, आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
इस प्रभात फेरी में शहर के अरगाघाट के शिशु निकेतन स्कूल और मकतपुर रोड स्थित बंगाली गर्ल्स स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। दोनों स्कूलों से निकली प्रभात फेरी में बंगाली समाज के लोगों के अलावा स्कूल के शिक्षकों भी शामिल हुए। प्रशांत फेरी ने शहर के नेताजी चौक का दौरा किया। बच्चों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन और बंगाली एसोसिशन बंगाली गर्ल्स स्कूल में सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू के नेतृत्व में लायंस क्लब के धुर्व सोंथालिया, रतन गुप्ता, अनिल अग्रवाल, साहिल कुमार, सुनील मोदी, आनंद, अमित जालान सहित कई सदस्यों ने बच्चों को पानी की बोतल दी।
इस अवसर पर सदर विधायक सोनू ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश को आजादी दिलाने में विशेष योगदान दिया था। उधर, शिशु निकेतन स्कूल के प्रभात फेरी में पिक्लू बनर्जी, अर्निम घोष, नोनता घोष और मिताली चक्रवर्ती सहित कई कलाकारों ने भाग लिया।
Also Read: मंदिरों और घरों में निरंतर चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है