Saraikela News: शाम होते ही नदियों के किनारे दिखने लगते है हाइवा और की जा रही है खुलेआम बालू की चोरी
Saraikela: सरायकेला में बालू की चोरी काफी बढ़ चुकी है ईचागढ़ थाना क्षेत्र और तिरुलडीह थाना क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी से खुलेआम बालू की चोरी हो रही है. तिरुलडीह थाना क्षेत्र के साल घाट, सपड़ा और चानो कारकीडीह में अवैध बालू डंप किया जाता है. पहले तिरुलडीह स्वर्णरेखा नदी के किनारे साल घाट में सैकड़ों सीएफटी बालू पकड़ा जाता था, जो आज बालू माफियाओं के लिए वरदान है।
इन डंपों में प्रतिदिन सैकड़ों यूनिट बालू डंप किया जाता है, जिसे रातों-रात यूनिट के हिसाब से पश्चिम बंगाल भेजा जाता है. बालू का सारा खेल तिरुलडीह थाने से महज एक-दो किलोमीटर की दूरी पर होता है। शाम होते ही हाइवा में अवैध बालू डंप कर दिया जाता है।
इन डंपों में प्रतिदिन सैकड़ों यूनिट बालू डंप किया जाता है
जरगोडीह, खीरी व अन्य घाटों से बालू मिलन चौक होते हुए यह अवैध बालू हाईवे टीकर-रंगामाटी से शुरू होकर टाटा, सरायकेला की ओर जाता है. आश्चर्य की बात तो यह है कि दोनों थाना क्षेत्रों में इतनी बड़ी मात्रा में बालू का अवैध भंडारण और परिवहन होता है और अधिकारी जानबूझकर इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। जब सरायकेला जिला खनन पदाधिकारी से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. जल्द ही एक्शन देखने को मिलेगा।
Also read : आज की 19 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also read : ED को मिला पूर्व CM हेमंत सोरेन के जमीन घोटाला मामले में एक बड़ा साबुत