Koderma News
Koderma News: पुरनाडीह के माइंस में मिला एक लड़की का शव
Koderma: कोडरमा के डोमचांच प्रखंड के पुरनाडीह पंचायत के माइंस में एक लड़की का शव मिला है। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलने पर पुलिस घटना वाली जगह पहुंच कर शव को बहार निकलवाया और लोगों से पूछताछ करने लगी।
लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला की लड़की अपने घर से 5 दिन पहले लापता हो गई थी।और लड़की परिवार वालो ने कहा की हमने अपनी इज्जत बचने के चलते आपकी लापता बेटी की रिपोर्ट पुलिस को नहीं लिखवाये।मृतक का नाम प्रीति कुमारी बताया जा रहा है। जो पुरनाडीह के रहने वाली थी।
Also read: आज की 03 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’