Jamshedpur News: मिडिया कर्मी को मिलेगी मतदान के 6 दिन पहले वोट देने की सुविधा
Jamshedpur: भारत के निर्वाचन आयोग ने इस बार मीडिया कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान देने की सुविधा देगी। इस बात को लेकर जिला प्रशासन ने कहा की मीडिया कर्मी किसी भी तरह से पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान दे सकते है।
मतदान करने के लिए भरना होगा फॉर्म 12 डी
मीडिया कर्मी को मतदान करने से पहले एक 12 डी का फॉर्म भरना होगा। उन्हें ये फॉर्म जिला निर्वाचन आयोग से मिल जएगा। वो ये फॉर्म को जिला निर्वाचन आयोग के वेबसाइट से इसे फॉर्म 12 डी को डाउनलोड केर सकते है। ये फॉर्म को भर के 5 दिन के अंदर आपको नोडल पदाधिकारी के प्रणाम पत्र के साथ ही निर्वाची अधिकारी के कार्यालय में आपको इसे जमा करना होगा। उसके बाद ही आप मतदान कर सकेंगे।
कितने बजे से होगा मतदान
मीडिया कर्मी पोस्टल बैटल के जरिये मतदान के दिन से 6 दिन पहले अपना वोट कर सकते है। ये मतदान तीन दिनों के दौरान पोस्टल बैलट केंद्र में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी।
Also Read: आज की 5 ताजा खबरे, चतरा में पुलिस कर्मियों पर चली पत्थर और अन्य 4 खबरें
Also Read: लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस-प्रशासन अलर्ट, साहिबगंज और राजमहल जेल में हुई छापेमारी