Giridih News: मवेशियों से भरे पिकअप में ले जा रहे थे कसाई खाना, चढ़े पुलिस के हत्थे
Giridih:- रविवार की देर रात गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस ने मूसलाधार बारिश में मवेशियों से भरे तीन पिकअप वैन को पकड़ा। तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जब्त वैन में करीब 16 गायें थीं, तीनों तस्करों ने पूछताछ में बताया कि सभी गायें बंगाल के एक कसाई खाना में देने के लिए ले जा रहे थे। जहां मांस के व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। लेकिन तीनों पिकअप वैन के चालकों को बंगाल सीमा पर पहुंचने के बाद बंगाल में कहां जाना है, इसकी जानकारी ले रहे थे।
लेकिन एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ धनंजय राम और बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह ने औरां थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर मवेशी लदे वाहनों को पकड़ लिया। तीनों तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। यहां पकड़े गए मवेशियों को मधुबन गौशाला भेज दिया गया है। जहां बीमार मवेशियों का इलाज किया जाता है।
Also Read: जिसको भी चाहिए अच्छी कॉलेज में एडमिशन, जल्द भरे CUET का फॉर्म, आज है आखरी तारीख
Also Read: लोकसभा चुनाव में लोगो को मतदान करवाने के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान