Jharkhand

Weather Updates: गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने लोगों को किया अलर्ट और कहां ?

Weather Updates: आज कल के मौसम का हाल देखते हुए ये लग रहा है हमें अब घर में किसी गैस और खाना बनाने वाले चूल्हे की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि रोड इतने गरम हो जा रहे है की किसी भी बर्तन में खाना रख दो सड़क कजी गर्मी के कारन कुछ मिनटों में ही आपका खाना बनकर तैयार हो जायेगा।

आज झारखंड के किसी भी शहर में तापमान 40 डिग्री से काम नहीं था। इस गर्मी से आम जनता और मिडिल क्लास के लोगों के पसीने के साथ कई कठिनाइयां भी उनके घर दस्तक दे रही है। लोग इस लगातार बढाती गर्मी के कारण पीड़ा सह रहे है। कई जगहों पर तो इस गर्मी के कारण घर से निकलने में भी काफी कठिनाई हो रही है।

गर्मी और लू का कहर
गर्मी और लू का कहर

झारखंड के कई राज्यों में तापमान हद से अधिक बढ़ चूका है तो वही कई राज्यों में सुबह के समय से ही लू चलना शुरू हो जाती है। आपको बता दे की आज के दिन झारखंड के किसी भी राज्य में तापमान 40 डिग्री से निचे नहीं गिरा है। इसी आपदा को देखते हुए झारखंड के मौसम विभग ने झारखंड के अधिकतर जिलों में रेड अलर्ट को जारी कर दिया है और बिना किसी काम के घर से निकलने पर भी मनाही कर दी गई है।

Also read: अगले महीने से discontinue हो जाएगी Toyota की ये Innova Crysta

Also read: KIA की परफेक्ट SUV होने जा रही है भारतीय बाजार में लॉन्च, कीमत होगी मात्र 13 लाख

Admin

हेलो, मेरा नाम Aahit Chandra है, मैं हमेशा से ही ताजा खबरों को पढ़ना और उन्हें लिखना बहुत पसंद रहा है। मैं ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर न्यूज़ लिखता और आप लोगो के साथ साझा करता हूँ। मैं अपने ज्ञान और अनुभव को दूसरों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूँ, और मुझे आशा है कि आपको मेरी ब्लॉग पोस्ट उपयोगी और जानकारीपूर्ण लगेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button