Weather Updates: मौसम की कहर से मिलने वाली है राहत, मौसम विभाग का बड़ा एलान, जाने क्या है पूरी खबर
Weather Updates: मौसम विभाग ने इस भारी गर्मी से राहत का अनुमान लगाया है। मौसम विभग का कहना है की यह गर्मी अभी 10 जून तक लोगों का पीछा नहीं छोड़ेगी हालाँकि मौसम विभग ने ये भी कहां है की बिच के कुछ समय के लिए बारिश भी हो सकती है जिससे मौसम में थोड़ी नमी महसूस होगी और ठंडी हवाई भी आएंगी।
लेकिन अभी तक किसी भी तरह से मौसम में बदलाव नहीं पाया गया है। अभी भी कई क्षेत्रों में तापमान 40 और 45 डिग्री के बिच में ठहरा हुआ है। तो वही कल रात कई इलाकों में बारिश भी हुई जिससे कई जिलों में मौसम के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरवाट देखने को मिली है। मौसम विभग का कहना है की जब तक मौसम का तापमान 30 से 25 डिग्री तक गिरे नहीं तब तक बिना किसी काम के घर से बहार नहीं निकले नहीं तो आपको लू और डी-हिड्रेशन जैसी परस्तिथियों का सामना करना पड़ सकता है।
Also read: जाने किस राज्य में सोशल से फैलाया गया सबसे अधिक मतदाता जागरूकता अभियान
Also read: सरकार ने दिया बड़ी छूट, मात्र 21 हजार में अब आप लगवा सकते है अपने घर में सोलर पैनल