Jharkhand

Politics News: बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस के कार्यकर्ता के यहां मिले 25 करोड़ रुपए की बात पर पूरी कांग्रेस को घेरा

Politics:  राजधानी रांची में एक बार फिर ईडी ने छापेमारी की है। ईडी की टीम सुबह से ही कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम ने गिरफ्तार इंजीनियर वीरेंद्र राम के मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के घर से 25 करोड़ रुपये बरामद किये हैं।

इसी बात को लेकर बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने कहा की झारखंड सरकार के कांग्रेसी मंत्री आलमगिर आलम के निजी सचिव के नौकर के यहाँ से ईडी ने लगभग 25 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। दो दिन पहले प्रधानमंत्री जी JMM-कांग्रेस के जिस लूट नॉडल’ की बात कर रहे थे, उसे इन रुपयों ने सत्यापित कर देया है। लगता है गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के हक़ नारकर लुटे हुए इन्हीं पैसों से कांग्रेस अपने शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही है।

बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल मरांडी

ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग की दुहाई देने वाली JMM-कांग्रेस जनता के सामने अब कौन सा नया बहाना बनाएगी? धीरज साहू से लेकर आलमगिर आलम और पंकज मिश्रा से लेकर पूजा सिंहल तक के ठिकानों से जिस नकार अथाह काले धन बरामद हुए हैं, उससे पिछले 5 सालों के दौरान राज्य सरकार द्वारा की गई संगठित लूट जगजाहिर हो चुकी है। सोचिये कि झारखंड में एक मंत्री के पीए के नौकर के यहाँ पच्चीस करोड़ नगद मिल सकता है तो दूसरे और मंत्रियों ने गरीबों की गाढ़ी कमाई और कितना लूट कर नौकर चाकरों तक के यहाँ छुपा कर रखा हुआ है ?

Also read: आज चंद्र प्रकाश करने जा रहे है अपना नामांकन, रहेंगे बड़े-बड़े नेता मौजूद

25 करोड़ रुपये बरामद

हमें लगता है कि कल्पना सोरेन जी अब घड़ियाली आंसू बहाना और यह कहना बंद कर देंगी कि हेमंत सोरेन का अपराध क्या है।इन सभी पैसों का दुरूपयोग कर आम चुनाव को प्रभावित करने की प्रबल संभावना है। @ecisveep अविलंब सभी राज्य के महाभ्रष्ट मंत्रियों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुनाव में काले धन का दुरुपयोग रोके और कठोर कारवाई करे।

Also read: मतदान केंद्र बदलने के कारण कई मतदाता वोट नहीं डाल सकेंगे

Also read: मूलभूत सुविधाओं से वंचित सखुआटांड़ के आदिवासी, चुआं का सहारा लेकर जीवन गुजारने को मजबूर

Admin

हेलो, मेरा नाम Aahit Chandra है, मैं हमेशा से ही ताजा खबरों को पढ़ना और उन्हें लिखना बहुत पसंद रहा है। मैं ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर न्यूज़ लिखता और आप लोगो के साथ साझा करता हूँ। मैं अपने ज्ञान और अनुभव को दूसरों के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूँ, और मुझे आशा है कि आपको मेरी ब्लॉग पोस्ट उपयोगी और जानकारीपूर्ण लगेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button