Lohardaga News: होली को देखते हुए तेल की मिलावट में हुई बढ़ोतरी
Lohardaga: लोहरदगा में मुनाफा के लिए घटिया दर्जे के तेल की मिलावट कर लेते हैं। लोगों की सेहत चंद पैसों के लिए खतरे में डालते नजर आ रहे है दुकानदार तेल के साथ खेल करने में पीछे नहीं रहते हैं।
वर्तमान में सरसों तेल की कीमत 115 से 125 रुपए किलो, रिफाइन 95 से 150 रुपये किलो व डालडा 90 से 150 किलो के भाव बिकता है।वहीं घटिया दर्जा का तेल 50 से 60 रुपये किलो तक आसानी से मिल जाता है.
जिसकी कीमत अच्छे ब्रांड के तेल के मुकाबले आधी है। जिसमें घटिया दर्जे के तेलों की मिलावट की गई होती है।नाम न छापने की शर्त पर दुकानदारों का कहना है कि ऐसे बहुत से खाद्य तेल बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं,जिले में तेल की सप्लाई दूसरे प्रदेशों से की जाती है,
यहां मांग के अनुरूप तेल आसानी से प्राप्त हो जाता है।इस तेल से कई बिम्मरिया हो सकती है क्युकी इस तेल में कई मिलावटी चीजे होती है जिससे दुकानदारों को काफी अच्छा मुनाफा होता है। व्यापारियों का कहना है कि अब आम लोग भी समझदार हो गए हैं।
Also read : कई दिनों से लापता व्यक्ति का शव पुलिस द्वारा जंगल से किया गया बरामद
वे सिर्फ ब्रांडेड रिफाइन और सरसों तेल का ही इस्तेमाल करते हैं। जिले में खाद्य तेल बनाने के लिए कोई भी बड़ी मिल नहीं है। यहां पर विभिन्न ब्रांडों के रिफाइन व सरसों तेल दूसरे प्रदेशों से लाए जाते हैं।
होल सेल व्यापारियों का कहना है कि जिले में खाद्य तेल बनाने के लिए कोई भी बड़ी मिल नहीं है।यहां पर विभिन्न ब्रांडों के रिफाइन व सरसों तेल दूसरे प्रदेशों से लाए जाते हैं.कम पैसे के लालच में हमे अपनों के सेहत से खिलवाड़ नही करना चाहिए। उपयोग के लिए ब्रांडेड खाद्य तेलों का ही प्रयोग करना चाहिए।
Also read : ट्रक के धक्के से घायल हुआ युवक, ग्रामीणों ने की चालक की पिटाई