Lohardaga News: हनुमान मंदिर में बजरंग दल ने करवाया महाआरती का आयोजन
Lohardaga: लोहरदगा के रहमत नगर हनुमान मंदिर में बजरंग दल ने महाआरती और हनुमान चालीसा का पाठ किया। उसने बजरंग दल नगर संयोजक रुद्र सोनी के नेतृत्व में एक कार्यक्रम में कहा कि प्रत्येक मंगलवार को मंगल आरती नहीं होने वाले स्थान पर होगी।
बजरंग दल के कार्यकर्ता उसी स्थान पर जाकर मंगलवार को उस मंदिर पर आरती करेंगे। बजरंग दल के सह संयोजक अनुभव कांस्यकार ने बताया कि मंदिर सफाई और मंगल आरती का कार्यक्रम हर मंगलवार होता रहेगा।
Also read : अब बैंकों में भी दिनदहाड़े हो रही है लोगों से ठगी, पैसा रखना हुवा मुश्किल
भाजपा जिला संयोजक सचिन कुमार ने कहा कि महा आरती में शामिल होना बहुत सौभाग्य की बात है। बजरंग दल के नवागंतुक सदस्यों को बधाई दी। बजरंग दल के कार्यकर्ता सेवा, सुरक्षा और संस्कार करते हैं।
Also read : Google Pay के जरिये ऑनलाइन 99850 रूपए की हुई ठगी, साइबर थाने में FIR दर्ज