लोहरदगा Crime: धर्म छिपाकर शादी का झांसा देकर, फिर किया बलात्कार , सच्चाई सामने आने पर…

Basant Yadav
3 Min Read
लोहरदगा Crime

लोहरदगा Crime: झारखंड के लोहरदगा में एक जातिविशेष के युवक ने दूसरे धर्म की लड़की से दुष्कर्म किया है। इसके बाद आरोपी युवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Whatsapp Group Join
Instagram Join

इसके बाद जांच की गई है और आगे की कार्रवाई की गई है। इस मामले के सामने आने से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।

- Advertisement -

लोहरदगा से संवाद सूत्र: लोहरदगा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक जाति विशेष के युवक ने अपनी असली पहचान छिपाकर एक दूसरे धर्म की युवती से प्रेम किया।

लोहरदगा Crime
लोहरदगा Crime

फिर उसके साथ बलात्कार किया। ग्रामीणों ने युवक को गिरफ्तार कर सेन्हा थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।इस मामले में एसपी हरिश बिन जमां ने कहा कि मामला पुलिस के पास पहुंचा है। मामले में पुलिस नियमानुसार कार्य करेगी।

युवती की पहचान छिपाकर प्रेमजाल में फंसाया

महिला ने बताया कि वह लोहरदगा से 15 दिन पहले रांची से वापस अपने गांव लौट रही थी। ट्रेन से उतरकर अपने गांव जाने के लिए ऑटो में बैठी थी। उस समय युवा ने युवती को रोशन कुजूर नाम बताया।

- Advertisement -

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती का नवविवाहित है और उसका पति विदेश गया है। ऑटो चालक ने युवती को आते ही अपना नाम रोशन कुजूर बताया और बातचीत के दौरान उसका मोबाइल नंबर लिया।

इसी बीच, एक युवक ने युवती को लोहरदगा रेलवे स्टेशन से सेन्हा जाने के दौरान बक्सीडीपा थाना क्षेत्र के एक सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। साथ ही उसे नौकरी मिलने का भरोसा दिलाकर किसी को इस घटना की सूचना देने से मना किया।

- Advertisement -

शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने का आरोप

शनिवार की रात, तबरेज ने युवती को फिर से अपने ऑटो में बैठाकर नौकरी दिलाने की बात कहकर बक्सीडीपा ले गया और ऑटो खराब होने की बात कहकर उसे बक्सीडीपा मैदान में ले जाकर बलात्कार करने का प्रयास किया।उसने युवती से विवाह करने की भी चर्चा की। युवती को तब तक पता नहीं था कि युवा रोशन कुजूर नहीं बल्कि तबरेज खान है।

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

उस समय आसपास के लोग वहां जमा हुए। जब स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर पूछा तो उसने पहले अपना नाम रोशन कुजूर बताया।

- Advertisement -

उसने अपना नाम तबरेज बताया जब ग्रामीणों ने गहराई से पूछा। ग्रामीणों ने सेन्हा थाना पुलिस को सूचना दी और युवक को उनके पास पहुंचाया।

सेन्हा थाना पुलिस ने कार चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया और कार भी जब्त कर लिया। सेन्हा थाना पुलिस युवती के बयान पर जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *