Bokaro News: इस भीषण गर्मी में लोगो को पिलाया जा रहा है शुद्ध एवं ठंडा पेजल
Bokaro: झारखंड बोकारो के रोटरी क्लब चास ने चास में चल रही हीट वेव में राहगीरों को राहत देने की उद्देश्य से बाय पास रोड चास में प्याऊ की व्यवस्था की। रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष ने कहा चास मुख्य बाजार होने के कारण बड़ी संख्या में यहां ग्रामीण खरीददारी करने आते हैं।
परंतु भीषण गर्मी में उन्हें पीने के पानी की किल्लत झेलनी पड़ती है। पूजा ने कहा अब उन्हें परेशानी नही होगी। समाजसेवी संपत मल ने प्याऊ का शुभारंभ करते हुए जन-उपयोगी सेवा के लिए रोटरी क्लब चास की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के संयोजक धनेश बंका ने कहा की तेज धूप और गर्मी से परेशान लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
धनेश ने कहा कि अब राहगीरों को मटके का ठंडा पानी पीने को मिलेगा और उनका गला तर होगा। रोटरी क्लब चास की सचिव डिंपल कौर ने कहा कि रोटरी क्लब अपने कर्तव्य का पालन कर पथिको की सेवा कार्य कर रही है। डिंपल ने बताया कि यह अस्थाई प्याऊ गर्मी भर लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय बैद, मंजीत सिंह, बिनोद चोपड़ा, आनंद अग्रवाल, गणेश महतो, धनंजय शर्मा, मनोज चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Also Read: छोटे फुटबॉल खिलाड़ियों को इनकरेज करने पहुंचे सचिन तेंदुलकर
Also Read: ऑनलाइन सिर्फ 5 मिनट में मंगवाए अपना ई-राशन कार्ड अपने घर