Saraikela
Saraikela News: अचनाक से कुत्ते के सामने आने से हुआ एक खतरनाक एक्सीडेंट
Saraikela: झारखंड सरायकेला के चौका थाना क्षेत्र के NH 33 के सामने अचानक से कार के सामने एक कुत्ते के आने से कार अनियंत्रित होकर 25-30 फुट निचे गिर गया। लेकिन कार में बैठे दोनों कोई को कुछ नहीं हुआ। वहा आस पास के लोगो ने तुरंत 108 में फोन करके एम्बुलेंस मांगा लिया और दोनों को अस्पताल में तुरंत भर्ती करवाया गया।
कार के मालिक का नाम एलिना केरकेट्टा है जो की एक शिक्षिका वो अभी अभी रांची से जमशेदपुर में सिफ्ट हुए थे और रांची से जमशेदपुर आने के टाइम में NH 33 नारायण सेन के पेट्रोल पंप के सामने पुल पर उनका कार के सामने एक कुत्ते के आने से एक्सीडेंट हो गया। कुत्ते को बचाने के कारण उनकी कार पुल से 25-30 फुट निचे गिर गई।
Also Read: आज की 01 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’
Also Read: आंधी तूफान के कारण 24 घंटे से है बिजली गायब