Koderma News: झारखंड धाम हाल्ट पर मधुपुर-कोडरमा पैंसेजर ट्रेन का अवतरण, यहां देखें टाइम टेबल
![Koderma News: झारखंड धाम हाल्ट पर मधुपुर-कोडरमा पैंसेजर ट्रेन का अवतरण, यहां देखें टाइम टेबल 1 झारखंड धाम हाल्ट पर मधुपुर-कोडरमा पैंसेजर ट्रेन का अवतरण, यहां देखें टाइम टेबल](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/01/झारखंड-धाम-हाल्ट-पर-मधुपुर-कोडरमा-पैंसेजर-ट्रेन-का-अवतरण-यहां-देखें-टाइम-ट�.webp)
Koderma: 24 जनवरी से धनबाद मंडल के झारखंड धाम हाल्ट पर गाड़ी संख्या 03370/03369 कोडरमा-मधुपुर-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल तथा गाड़ी संख्या 03606/03605 कोडरमा-महेशमुण्डा-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल का ठहराव यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है।
24 जनवरी से, पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी सं. 03370 कोडरमा-मधुपुर पैसेंजर स्पेशल 16.01/16.02 बजे झारखंड धाम हाल्ट पर रूकते हुए आगे चलेगी तथा गाड़ी सं. 03369 मधुपुर-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल 21.11/21.12 बजे झारखंड धाम हाल्ट पर रूकते हुए आगे चलेगी।
कोडरमा-महेशमुण्डा ट्रेन का भी ठहराव
![Koderma News: झारखंड धाम हाल्ट पर मधुपुर-कोडरमा पैंसेजर ट्रेन का अवतरण, यहां देखें टाइम टेबल 2 कोडरमा-महेशमुण्डा ट्रेन का भी ठहराव](https://joharupdates.com/wp-content/uploads/2024/01/कोडरमा-महेशमुण्डा-ट्रेन-का-भी-ठहराव-1024x576.webp)
24 जनवरी से गाड़ी संख्या 03606 कोडरमा-महेशमुण्डा पैसेंजर स्पेशल 07.02/07.03 बजे झारखंड धाम हाल्ट पर रूकते हुए आगे चलेगी, जबकि गाड़ी संख्या 03605 कोडरमा-महेशमुण्डा पैसेंजर स्पेशल 10.48/10.49 बजे झारखंड धाम हाल्ट पर रूकते हुए आगे चलेगी।
Also Read: ED के हत्थे फिर चढ़े CM हेमंत सौरेन, 27 से 30 जनवरी के बिच अपना बयान दर्ज करने का नोटिस जारी