Koderma News: झारखण्ड के बरियाडीह चौक के पास फ्यूल स्टेशन का हुआ शुभारम्भ
Koderma: गुरुवार को मरकच्चो प्रखंड के कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बरियारडीह चौक के निकट इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप झारखंड फ्यूल स्टेशन का उद्घाटन हुआ। हाजी डॉ. रमजान अंसारी ने फीता काटकर इस पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के खुलने से स्थानीय लोगों को बहुत राहत मिलेगी।विशेष रूप से किसानों को पहले डीजल लेने के लिए काफी दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब इस पंप के खुलने से यह काफी आसान होगा। साथ ही, दूसरे वाहनों को डीजल पेट्रोल के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। पेट्रोल पंप के संचालक मो. अलाउद्दीन व अरविंद कुमार ने बताया कि ग्राहकों को यहां सभी नवीनतम पंप सुविधाएं उपलब्ध हैं।
भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय यादव, मो. नवाब, नाथो नारायण सिंह, मो. इदरीश, मनोज विश्वकर्मा, दिलीप पासवान, क्यूम अंसारी, जयदेव महतो, पवन सिंह, सकलदेव यादव, मो. अरमान, मो. आमिर, अरविंद यादव, बालो यादव, वनरक्षी मनोज मरांडी, नाथो नारायण सिंह, रामचंद्र पासवान और अन्य लोग मौजूद थे।
Also Read: NCC आरोपी पोर्टल के मदद से ठगी करने वाले 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे