Koderma News: डोमचांच में स्कूल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट 2024 का हुआ जोरदार फाइनल मुकाबला
Koderma: आज डोमचांच के हाई स्कूल पानी टंकी मैदान में युवा एकता के द्वारा आयोजित स्कूल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूनामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया | यह फाइनल मुकाबला डोमचांच के नामी स्कूल G.S PUBLIC SCHOOL बनाम DIVINE ACADEMY के बिच खेला गया | इस फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि कोडरमा की पूर्व जिप अध्यक्ष ‘श्रीमती शालिनी गुप्ता’ जी थी एवं अन्य अतिथि के रूप में उपाध्यच पप्पू मेहता, कमल क्लब पूर्व जिलाध्यक्ष सुजीत मेहता, पूर्व उपप्रमुख आदर्श कुमार पंकज, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार भी मौजूद थे |
आज के रोमांचक फाइनल मुकाबले में DIVINE ACADEMY ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया | यह मैच 16 – 16 ओवरों का होना था | DIVINE ACADEMY ने पहले बैटिंग करते हुए 16 ओवरों में 146 रन बनाकर पूरी टीम आल-आउट हो गयी | DIVINE ACADEMY का पहला विकेट गिरा 9 रनो पर, फिर पीच पर आये DIVINE ACADEMY के कप्तान विशाल कुमार उर्फ़ ‘बाला’ उन्होंने पारी को लम्बा ले जाने की बहुत कोशिस की पर वो इस मुकाबले में कुछ खास कर नहीं पाए |
Also Read: सांसद संजय सेठ ने CM को चिठ्ठी लिखकर कहा 22 जनवरी को करे अवकाश घोसित
DIVINE ACADEMY का दूसरा विकेट गिरा कप्तान विशाल कुमार के रूप में 43 रनो पर और पूरी टीम 146 रन पर समाप्त हो गयी | इसके जवाब में G.S PUBLIC SCHOOL के युवा खिलाड़ियों ने बड़ी आसानी से 146 रनो के स्कोर को चेज़ करने में सफल रही | इस स्कूल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूनामेंट 2024 फाइनल मुकाबले को अपने नाम किया | मैच को जितने के बाद स्कूल G.S PUBLIC SCHOOL के सारे खिलाडी और डायरेक्टर नितेश कुमार बहुत ज्यादा खुश नज़र आये |
इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ़ दा सीरीज बने शिवराज कुमार और फ्लेयर प्ले अवार्ड विवेक कुमार को दिया गया | इसी दौरान पूर्व जिप अध्यक्ष श्रीमती शालिनी गुप्ता जी ने कहा की डोमचांच में पहली बार इस तरह के बच्चो के बिच टूनामेंट करवाने से बच्चो की प्रतिभा सामने निखर के आयी है | उन्होंने कहा की पढाई के साथ साथ बच्चे खेल प्रतिभा में भी आगे बढ़ रहे है
मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता टीम G.S PUBLIC SCHOOL के कप्तान और डायरेक्टर नितेश कुमार को ट्रॉफी एवं इनाम राशि देकर सम्मानित किया गया |
G.S PUBLIC SCHOOL TROPHY
मुख्य अतिथि के द्वारा उपविजेता टीम DIVINE ACADEMY के कप्तान और उनकी पूरी टीम को ट्रॉफी एवं इनाम राशि देकर सम्मानित किया गया |
DIVINE ACADEMY TROPHY
इस मैच में अम्पायर की भूमिका संजीव कुमार और कमेंट्री अमरदीप कुमार ने की | इस स्कूल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक कन्हैया गुप्ता, सागर कुमार, निखिल कुमार, सौरव आनंद, नितेश कुमार, परवेज खान, अजय कुमार, जीतेन्द्र कुमार, मोनू सिंह, गोलू कुमार, ऋतिक कुमार, रंजीत राम, दीपक कुमार आदि थे | इन्होने खेल प्रेम भावना से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया एवं इस टूर्नामेंट को सफल बनाया |
Also Read: पिछले 5 दिनों से 7 डिग्री सेल्सियस गिरा रांची का पारा, झारखण्ड के इन इलाको में बारिश के आसार