Koderma News
Koderma News: चोरी-छुपे पशुओं की तस्करी कर ले जा रहे 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
Koderma: एसपी अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली है कि शनिवार को कोडरमा थाना क्षेत्र से एक पिकअप वाहन में पशुओं की तस्करी की जा रही है। द्वारिका राम थाना प्रभारी कोडरमा ने इसके सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एक छापेमारी टीम बनाई।
गठित टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वाहन को बागीटाँड चेकपोस्ट के पास से जाम कर दिया, जिसमें सभी सात पशु थे, जिन्हें पहले जांच और उपचार के लिए थाना लाया गया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया जारी है।
अभियुक्त गिरफ्तार
करण कुमार, 20 वर्ष का, पिता नरेश प्रसाद यादव, साकिन अलगडीहा, थाना अकबरपुर, जिला नवादा, बिहार है, और फैयाज, 19 वर्ष का, पिता कलीम, साकिन रजहत, थाना अकबरपुर, जिला नवादा, बिहार है।
Also Read: CGL परीक्षा को देखते हुए कोडरमा में बनाये गए 18 नए परीक्षा केंद्र