Koderma News
Koderma News: अचानक से खड़ी महिंद्रा थार में लगी आग, पूरी गाड़ी जल के हुवी राख
Koderma: शुक्रवार की देर शाम कोडरमा में एक खड़ी थार गाड़ी में अचानक आग लग गई। जिससे आसपास के लोग घबरा गए। जब तक किसी ने कुछ समझा नहीं, आग पूरी तरह से फैल चुकी थी। लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन कार तब तक पूरी तरह से जल चुकी थी।समाचार लिखे जाने तक, गाड़ी में आग लगने के कारणों को स्पष्ट नहीं किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, केटीपीएस के मुख्य गेट पर थार गाड़ी खड़ी थी। वह अचानक जल गया।
फिलहाल महिंद्रा थार से जुड़ी और कोई भी जानकारी हमें नहीं मिली है, जैसे- गाडी किसकी थी, गाडी का नंबर क्या था, गाडी में आग कैसे लगी? जैसे ही हमे कोई जानकारी मिलती है, हमके साथ जरूर साझा करेंगे।