Lok Sabha Election 2024: जाने झारखण्ड के कितने मतदाताओं ने अब तक पोस्टल बैलेट से दिया है अपना मतदान
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 25 मई 2024 को गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है। इससे संबंधित जिले के मतदान कार्य मे लगे मतदानकर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियो एवं पुलिस के जवानों, झारखंड शस्त्र पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आदि सुरक्षा बलों ने आज दिनांक 21 मई, 2024 दिन मंगलवार को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर 05 सुविधा केन्द्र क्रमशः प्रशिक्षण केन्द्र बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-2/सी, प्रशिक्षण केन्द्र बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-2/D, कॉम्प-2 स्थित श्रम अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस केन्द्र, सेक्टर-12, तथा बीएमपी बोकारो में स्थापित किया गया है।
Also read: पूर्व प्रधानमंत्री, स्व राजीव गांधी के शहादत दिवस पर दिया गया उन्हें श्रद्धांजलि
जहां मतदान कार्य मे लगे मतदानकर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियो एवं पुलिस के जवानों नें पूर्वाह्न 09.30 बजे से अपराह्न 05 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।पांच स्थापित सुविधा केंद्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं (शेड, शीतल पेय, पंखा, रौशनी आदि) की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। जिले के 05 केंद्रों पर कुल 1071 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुए।
Also read: 600 KM+ की रेंज के साथ Perodua ने की अपनी नई EV कार लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स
आज गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 383 मतदाता, धनबाद संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 657 रांची संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 27, जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 04 मतदाताओं ने मतदान किया।