Hazaribagh
Hazaribagh News: किसानों ने लगाया जयंत सिन्हा पर किसानों के प्रति लापरवाही का आरोप
Hazaribagh: लोकसभा चुनाव के बारे में बात करने पहुंचे तो किसानों ने दिया नेताओं को आईना दिखने वाला बयान किसानों का कहा है की हमारे प्रति जयंत सिन्हा जो हज़ारीबाग़ से संसद है कोई ध्यान नहीं है इसलिए हम उनसे सवाल करना चाहते है। की उन्होंने जितने के बाद किसानों के लिए किया ही क्या है। जो हम उन्हें वोट दे।
किसान ने अपने खेत से तोड़ कर लाये खीरे को दिखते हुए कहा की हम इस खीरे को कुछ महीने पहले जिस दाम में इसका बीज ख़रीदे थे और अभी खीरा का दाम उस बीज से सस्ता हो चूका है। यह सरकार की लापरवाही के कारण हुआ है। इससे हमारा सिर्फ नुकसान ही हो रहा है। अगर सरकार हमारे सब्जियों पर एक दाम रख दे जैसे की दुकानों में बिकने वाले सामने का होता है तो हमें कुछ फायदा हो सकता है।
Also read: मतदान केंद्रों में BDO एवं सह पदाधिकारियों के बीच 2024 के चुनाव को लेकर हुई बैठक