Dhanbad

Politics News: जाने किस कारण से हुआ ढुल्लू महतो पर केस, देखें वीडियो

Politics: धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो और उनके पांच समर्थको के खिलाफ अचार सहित के उलंघन के मामले में FIR दर्ज किया गया है। ढुल्लू महतो पर बिना किसी अनुमति के एक मैदान में चुनाव सभा करने के आरोप में यह FIR दर्ज किया गया है। धनबाद सदर के सर्कल ऑफिसर शशिकांत शिर्के बयान में कहां की ढुल्लू महतो ने 15 अप्रैल के दिन पाथरकोली मैदान में बिना किसी के इजाजत के चुनावी प्रचार किया था।

धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो
धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो

इस रैल्ली का एक वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब सर्कल ओफ्फिसर ने 16 अप्रैल के दिन इस मामले पर संज्ञान लिया और धनबाद के राजस्व उपनिरक्षक देवेंद्र कुमार को इस मामले की जाँचकरने का निर्देश दिया गया जाँच के बाद उन्होंने रेपर्ट सर्कल ऑफिसर शशिकांत शिर्केसुप दिया था शशिकांत ने बताया की अचार सहित के उलंघन के मामले में ढुल्लू महतो पर धनसार थाना प्रभारी ने FIR दर्ज कर लिया था।

अचार सहिंता उलंघन मामले में हुआ ढुल्लू महतो पर केस

Also read: पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के अनुसार किया गया छापेमारी, फिर जो मिला

Also read: सावधान! वोट नहीं देने पर आपके खाते से कट सकते है 350 रुपये, जाने क्या है पूरा मामला

Tannu Chandra

मैं Tannu Chandra, मुझे ऑटोमोबाइल "बाइक्स" में पिछले 3 वर्षो का अनुभव है, मुझे बाइक्स और गाड़िओ का ब्लॉग लिखना बहुत पसंद है इसलिए मैं India07.com में एक राइटर के रूप में काम कर रही हूँ और बचे समय में Joharupdates के लिए अपने आस-पास के न्यूज़ को भी साझा कर देती हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button