Khunti Politics News: जानें क्या सच में खूंटी लोकसभा के सीटों पर है ग्रामीणों का दबदबा?
Khunti Politics: झारखंड के खूंटी लोकसभा क्षेत्र पर 13 मई को लोकसभा 2024 के चुनाव होने वाले हैं। खूंटी एक ST रिजर्व सीट हैं । यहां साक्षरता दर 57.46 प्रतिशत है खुटी के लोकसभा सीट पर SC मतदाता लगभग 72,595 हैं । खूंटी लोकसभा सीट पर SC मतदाता की संख्या लगभग 7 लाख 98 हजार 229 मतदान हैं । खूंटी में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 88 हजार 5 सौ 59 मतदाता हैं ।
खूंटी के लोकसभा सीट में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 11 लाख 45 हजार 765 मतादत हैं। यानी की खूंटी के कुल मतदाताओं की 93 फीसदी खूंटी में ग्रामीण मतदाता हैं। खूंटी में शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 82 हजार 280 मतदाता हैं।2019 के संसदीय चुनाव के दौरान खूंटी के लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 12 लाख 28 हज़ार 44 मतदान थे।
Also read: डीपीएस के शिक्षक रोशन ने किया झारखंड का नाम रोशन, जाने क्या है पूरी खबर
Also read: PM Modi का ओडिशा दौरा: NDA की जीत का किया दावा, कांग्रेस को बताया हारने वाला!