Giridih
Giridih News: कल रात बारिश में कई जगह हुई घटना, कही गिरे पेड़ तो कही खम्बे
Giridih:- जिले में शनिवार-रविवार की रात तेज बारिश हुई। आधी रात के बाद तेज हवा तूफान में बदल गई। इस दौरान बारिश भी हुई। तेज तूफान ने कई बड़े पेड़ भी तोड़ दिये।
बारिश के कारण शहरी इलाकों और कोयला क्षेत्रों में बिजली गुल हो गयी है। शहर को दस घंटे बाद बिजली मिली। कोयला क्षेत्र में बिजली सुधार की प्रक्रिया चल रही है। सीसीएल अधिकारी ने कहा कि तूफान के बाद डीवीसी को परेशानी का सामना करना पड़ा है. समस्या का पता चल गया है।
जल्द ही बिजली बहाल कर दी जायेगी। वहीं, नेता राजेश सिन्हा ने बताया कि वह रात 12 बजे बगोदर से गिरिडीह के लिए निकले थे, जहां भारी बारिश में फंस गये। रास्ते में तेज बारिश होने लगी। तूफ़ान ने कई पेड़ गिरा दिये।
Also Read: पूर्व CM हेमंत सोरेन पर फिर से हुआ ED का एक नया प्रहार ‘जाने क्या है पूरा मामला?