Ranchi
Ranchi News: रांची के कई इलाकों में आज नहीं रहेगी बिजली, जाने कब तक आएगी बिजली ?
Ranchi: कई लोग लगातार पूछ रहे कि बिजली कब कटेगी और फिर कब आएगी।
जैसा कि बताया गया है कि अधिकाँश इलाकों में बिजली 1 बजे से कटेगी और रात 11 बजे के बाद सभी जगह बिजली आ जाने की सम्भावना है। दरअसल अलग अलग इलाकों में डिवीज़न से बिजली कटेगी और डिवीज़न के कार्यपालक अभियंता शोभायात्रा के निकलने से लेकर समापन उसपर नज़र बनाये रखेंगे। विभाग की ओर से सभी कार्यपालक अभियंताओं को अलर्ट मोड में रहने कहा गया है।
Also read: आज की 11 अप्रैल 2024 में हो रही झारखंड की ताजा खबरे ‘यहाँ पढ़े’