Ranchi

Ranchi News: JPSC का परीक्षा का किया गया आयोजन 120 से अधिक सेंटरों पर ली जाएगी परीक्षा

Ranchi: JPSC का परीक्षा रविवार को शहर में आयोजित करने का लिया गया निर्णय। परीक्षा लेने के लिए शहर में 120 से अधिक सेंटरों बनाये गए है। परीक्षा लेने की पूरा बंदोबस्त हो चूका है। परीक्षा में लगभग 4 लाख छात्र बैठेंगे। परीक्षा 2 भागो में बात कर लिया जयेगा। पहले बारी सुबह के 10 बजे से सुरु होगी और १२ बजे तक चलेगी। और दूसरी बारी दोपहर के 2 बजे से सुरु होगी और 4 बजे तक चलेगी।

जाने किन-किन पदों पर मिलेगी नौकरियां

यह एग्जाम पुरे 342 सीटों पर नौकरियों के लिए होंगी। जिसमे सबसे ज़्यदा 207 उपसमाहर्ता के पद है। छतो को आयोग के तरफ से 4 अपनी फोटो और एक वैध पहचान के लिए फोटे लेकर सेंटर आने के लिए बोला गया है

झारखण्ड लोक सेवा आयोग
झारखण्ड लोक सेवा आयोग

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

JPSC ने इस बार कहा है की अगर कोई जलत खबर या कोई अफवाह किसी आदमी या कही और फैलाता है तो उसपर क़ानूनी करवाई की जाएगी। यह बात खुद आयोग ने मन है की अगर कोई जलत खबर या कोई अफवाह किसी आदमी या कही और फैलाता है तो उसपर क़ानूनी करवाई की जाएगी। और किस प्रकार की झूटी खबर किसी सोशल मीडिया या किसी वयक्ति के जरिये या परीक्षा के ख़तम होने की बात पेपर लीक की बात तो उसे भरी सजा हो सकती है और जुरमाना भी भरना पड़ सकता है

Also read: दिल का दौरा पड़ने से एक युवक की हुई मौत ‘जाने क्या है पूरा मामला’

Ravi Rawani

मैं Ravi Rawani झारखंड से joharupdates और Samazik के लिए बीते 1 साल से ज्यादा वक्त से राइटिंग कर रहा हूँ। मुझे पत्रकारिता का 4-5 सालो का अनुभव है, क्यूंकि मैं इससे पहले India07 में 2 सालो से कार्यरत रह चूका हूँ। साथ ही मुझे डिजिटल मार्केटिंग, SEO, ऑटो फील्ड और इंस्टाग्राम मार्केटिंग में अच्छी जानकारी है। आप मुझे मेरे कांटेक्ट नो० +91 6202365659 पर संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button