Jamshedpur

Jamshedpur News: पार्किंग की जगह नहीं छोड़ने के कारण JNAC की टीम ने तोड़ी करोड़ों की इमारत

Jamshedpur: जमशेदपुर में जेएनएसी की टीमों का अभी लागतार सर्च ऑपरेशन चल रहा हैं जिसमें उन्होंने बिना पार्किंग के बने मार्केटो को तोड़ रहे हैं या उनके लिए पार्किंग ब्लीडिंग को तोड़ कर बनया जा रहा हैं। इसी तरह जमशेदपुर के धरना कॉम्प्लेक्स के बाद जेएनएकी की टीम पहुंचीं शताब्दी टॉवर जहां पर उन्होंने पहले तले को तोड़ बनाया वहा पर पार्किंग की जगह साकची स्थित शताब्दी टॉवर में न्यायलय के आदेश पर आज जेएनएसी के द्वारा नीचे बने सारे दुकानों को तोड़े जानें कपर जगह के मालिक और दुकान दार के किरायेदार ने इसका विरोध किया है।

जेएनएसी की टीम ने तोड़ी करोड़ों की मार्किट
जेएनएसी की टीम ने तोड़ी करोड़ों की मार्किट

उस टावर का मालिक का कहना है की पार्किंग को लेकर न्यायलय 2011 में आदेश पारित किया गया था जबकि उनकी मार्केट वहा 2003 से खड़ी है। बकायदा नीचे बने दुकानों का रजिस्ट्रेशन और अनुमति भी सरकार के द्वारा दी गई हैं । जिसके लिए सरकार की ओर से एक आधारित शुल्क भी लिया गया था। इस परिस्थिति में जेएनएसी और प्रशासन को कागजात दिखाने के बावजूद नीचे बने दुकानों को तोड़े जा रहा था।

पार्किंग की जगह नहीं छोड़ना पड़ा एक मार्केट को भारी

ऐसे इसका पूरा नुकसान टावर के मालिक और दुकान दरों को हो रहा है।जेएनएसी का ये भी कहना है यह करवाई पार्किंग को लेकर की जा रही हैं। जबकि नीचे उनकी पार्किंग भी पहले से बनी हुईं हैं। सामने और पीछे इनका अपना कई वर्ग में फैला पार्किंग वायवस्था हैं। दुकानदारों ने कहा की बिना जांच किए जेएनएसी द्वारा इस करवाई को करना उचित नहीं है ।

Also read: पलामू में बीजेपी के खिलाफ गरजे तेजस्वी यादव, देखें Video

Also read: आज एलएंडटी, टाटा पावर, बीएसई, टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प और केनरा बैंक के आने वाले है Q4 results

Basant Yadav

हेलो मेरा नाम बसंत है और मैं एक फुल टाइम ब्लोगर हूँ, मुझे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का 5 सालो का अनुभव है और मैं इस साइट पर ऑटो से रिलेटेड लेटेस्ट न्यूज़ लिखता हूँ, आप मुझे मेरे इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते है मेरे पर्सनल लाइफ को देखने के लिए लिंक निचे मिल जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button